छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग

आईटी अफसर ने अपनी प्रेमिका से तहसील में आम लोगों के बीच की शादी

 रायगढ़ तहसील कार्यालय परिसर में कल हैरान कर देने वाला नजारा दिखाई दिया। दरअसल कल ऐसा कुछ हुआ कि सभी देखते ही रहे। दरअसल तहसील कार्यालय में सबके सामने एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली।

कोर्ट परिसर में शादी रचाने वाला प्रेमी रायपुर में आयकर विभाग में ऑफिसर है। वहीं लड़की अभी कुछ नहीं कर रही है। रायपुर के आयकर विभाग में अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा खरसिया में ही रहते थे। उसी दौरान दोनों की मुलाकात खरसिया में हुई। मामूली बातचीत के बाद दोनों में प्यार हो गया।

इस बीच राकेश कुमार की पोस्टिंग रायपुर जीएसटी विभाग में हुई। इसके बाद भी दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बातें जारी थी। इस तरह दोनों के रिश्ते को 5 साल गुजर गए। इसके बाद लड़की ने अपने घर वालों ने इस रिश्ते की जानकारी दी। मगर घर वालों ने दूसरी जाति का होने के कारण मना कर दिया।

अब इसके बाद राकेश और अंकिता ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया। जीएसटी अधिकारी राकेश कुमार अपनी प्रेमिका अंकिता मित्तल को घर से भगा ले गए। जिसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने पुसौर थाने में की। पुलिस दोनों तलाश करने के बाद तहसील कार्यालय लेकर पहुंची।

तहसील कार्यालय में दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई। नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्रा के अनुसार लड़की बालिग है उसकी उम्र 27 साल है। दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे. दोनों किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है