छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News – लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगी महतारी वंदन योजना, किसे मिलेगा लाभ … क्राइटेरिया बनाने का चल रहा काम, भूपेश बघेल ने कहा महिलाओं के साथ हो गया छल

Mahtari Vandana Yojana : चुनाव में भाजपा के पक्ष में बाजी पलटने वाली महत्वपुर्ण योजना “महतारी वंदन योजना” लोकसभा चुनाव के पहले लागू की जाऐगी । इस योजना में किन किन महिलाओ को लाभ मिलेगा इसका क्राइटेरिया बनाने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सूची सौंपी है जिसमें महतारी वंदन योजना को पहले लेने की बात की गई है।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में 80 लाख महिलाएं इस योजना के तहत विचाराधीन हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं ऐसे वर्ग से आती हैं जो सम्पन्न हैं। इसके सरकारी नौकरी और व्यापारी वर्ग की महिलाएं भी इस दायरे से बाहर हो जाएंगी। अनुमान है कि ये भी 10 से 15 प्रतिशत हो सकती हैं। इसके अलावा एक परिवार या एक राशन कार्ड से एक महिला या उससे अधिक को लिया जाएगा।

ओम माथुर राजधानी रायपुर में
इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। गरीब, अति गरीब और लोअर मिडिल क्लास की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में तकरीबन 50 लाख महिलाएं ही इसके दायरे में आएंगी। अफसर इस योजना का क्राइटेरिया बनाने में जुटे हुए हैं। भाजपा नेतृत्व से सहमति प्राप्त कर विष्णुदेव साय सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव के पहले लागू कर सकती है।

साय सरकार ने हाल में विधानसभा से पारित अनुपूरक बजट में लगभग 1200 करोड़ रुपए महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान किया है। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है।

महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 12 हजार सालाना
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज राजधानी में प्रदेश के नेताओं की बैठक ले रहे है । प्रदेश भाजपा का लक्ष्य राज्य की सभी 11 सीटें जीतने पर रहेंगी। इसके लिए अयोध्या के राममंदिर को लेकर अक्षत वितरण और अन्य कामों को भाजपा ने हाथ में लिया है। इसी कड़ी में महतारी वंदन योजना को भव्य समारोह में शुरू किया जा सकता है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के इस योजना पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को ठगने का काम किया है चुनाव में झुठे वादे कर भाजपा सत्ता में आई है चुनाव के वक्त सभी महिलाओं को 12 हजार सालाना देने का वादा किया गया था अब भाजपा इसे लेकर क्राइटेरिया बनाने की बात कह रही है यह सरासर प्रदेश कि महिलाओं के साथ छलावा है, महिलाए लोकसभा चुनाव में इसका बदला लेंगी

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है