खबरें फटाफटछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

दिनभर के भाग दौड़ में छूट गई छत्तीसगढ़ की छोटी बड़ी खबरें, तों चिंता किस बात की…मात्र 2 मीनट में हो जाईए हर छोटी बड़ी खबरों से अपडेट और रहे अप-टू-डेट

📌 पूर्व CM भूपेश बघेल ने कोर्ट में किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन मामले में कोर्ट में किया सरेंडर, समर्पण करने के बाद उन्हें अदालत से मिली जमानत, इस मामले में पुलिस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ की गई थी चार्जशीट दाखिल, बता दें कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के मामले में गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय पहुंचे थे पूर्व सीएम भूपेश.

📌 चंद्रखुरी में बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा ऐलान
चंद्रखुरी में छत्तीसगढ़ के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या धाम के तर्ज पर कौशल्या माता धाम का विकास किए जाने का किया ऐलान, इसके साथ ही उन्होंने चंद्रखुरी में श्री राम की प्रतिमा को बदलने और अयोध्या में बने राम मंदिर की तर्ज पर राजधानी में राम मंदिर की प्रतिकृति बनाने की भी की घोषणा.

📌 भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटे बैज
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी में जुटे पीसीसी चीफ दीपक बैज, सारंगढ़, रायगढ़, सक्ति, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर और मुंगेली जिले के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे बैज, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा की सरकार ने झूठे सपने दिखा कर लोगों को लूटने का किया हैं काम और कहा कि बीजेपी के पास मूर्ति बदलने के सिवाय नहीं है कोई काम.

📌 बस्तर में ध्वजारोहण करेंगे CM साय
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की लेंगे सलामी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण.

📌 AAP के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी में शामिल
दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दम्भ भरते हुए पिछले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाली अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को लगा दोहरा झटका, आज आम आदमी पार्टी के कई पूर्व उपाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने सीएम विष्णु देव साय समेत बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में किया प्रवेश, वहीं अखंड लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष विनोद पटेल ने अपनी पार्टी का भाजपा में किया है विलय. इसके अलावा सैनिक पार्टी के महेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में कई पूर्व सैनिकों ने भारतीय जनता पार्टी की ग्रहण की सदस्यता.

📌 राज्यपाल ने सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर किया नमन
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन किया। राज्यपाल ने राजभवन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे। उनके राष्ट्र के प्रति त्याग एवं बलिदान की भावना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा और दशा प्रदान की।

📌 AAP का दामन छोड़ BJP में शामिल होंगे आनंद मिरी
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कर रहे हैं भाजपा प्रवेश, मिरी ने कहा कि आप ने इंडिया गठबंधन में शामिल होकर जनता के साथ किया है धोखा, विधानसभा चुनाव में पार्टी का रुख नहीं था स्पष्ट, पार्टी की नीति के बीच काम करना हो गया था मुश्किल.

📌 राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई BJP : बैज
असम में राहुल गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भाजपा को लिया आड़े हाथ, दीपक बैज ने कहा, सबको अपनी बात रखने का, जनता के पास जाने का है अधिकार, असम में राहुल गांधी पर जिस तरह अटैक किया गया, ये देश के लिए है दुर्भाग्य, राहुल गांधी मोदी सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचाने कर रहे हैं यात्रा, राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई और डरी हुई है भाजपा. दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चल रही ये सरकार, भाजपा में सबसे ज्यादा उधारी के नेता.

📌 जनसंपर्क विभाग के 3 अफसरों को मिला प्रमोशन
छत्तीसगढ़ शासन ने जनसंपर्क विभाग के 3 अधिकारियों को पदोन्नति देते हुए की है नई पदस्थापना, आलोक देव, हर्षा पौराणिक और संतोष मौर्य को संयुक्त संचालक से अपर संचालक के पद पर किया गया पदोन्नति, जनसंपर्क विभाग के अवर सचिव ने जारी किया आदेश.

📌 4 ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 9 कर्मचारी सस्पेंड
शिक्षक पोस्टिंग घोटाले में राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के 4 ज्वाइंट डायरेक्टरों समेत 9 कर्मचारियों को किया सस्पेंड, सभी के खिलाफ विभागीय जांच का भी हुआ था आदेश, मगर सरकार बदलने के दौरान जब महाधिवक्ता सतीशचंद वर्मा से इस्तीफा दे दिया था, तब हाई कोर्ट में सरकार का पक्ष ठीक से रखा नहीं गया। इस वजह से कोर्ट से चारों ज्वाइंट डायरेक्टरों का निलंबन हुआ समाप्त.

📌 500 ठेका कर्मचारियों ने किया काम बंद
राजधानी रायपुर के AIIMS में कार्यरत 500 ठेका कर्मचारियों ने किया काम बंद, प्रबंधन पर लगाया आरोप, कहा- परमानेंट भर्ती के बाद संविदा कर्मियों को दिखाया जा रहा बाहर का रास्ता, इन कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से OPD की सेवाएं हुई ठप, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना.

📌 छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार
छत्तीसगढ़ राज्य को गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की नीलामी के लिए मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, भोपाल में आयोजित राज्य खनन मंत्री सम्मेलन में गैर कोयला मुख्य खनिज ब्लॉकों की सफलतापूर्वक नीलामी के लिए छत्तीसगढ़ को देशभर में मिला द्वितीय बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड, जिस पर सीएम साय ने दी बधाई.

📌 दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में ITBP ने लगाया शिविर
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कटेमा में ITBP कैम्प खुलने से दशकों से नक्सल आतंक के साये में जी रहे ग्रामीणों को अनेक योजनाओं का अब भरपूर मिल रहा है लाभ, कैम्प बनते ही ITBP के जवानों ने कटेमा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण कर ज़रूरी दवाओं का किया वितरण.

📌 जंगल सफारी में 8 शावकों का जन्म
एशिया के सबसे बड़े जंगल सफारी में चार साल बाद बाघिन बिजली तथा शेरनी प्रियंका ने चार-चार शावकों को दिया जन्म, शावकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। शावकों की तीमारदारी करने 24 घंटे निगरानी करने की व्यवस्था की गई है।

📌 मुश्किल में फंसे सिविल लाइन सीएसपी
गिरफ्तारी से पहले सीआरपीसी के प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर दायर की गई पीड़ित की याचिका पर हाईकोर्ट ने रायपुर के सिविल लाइन सीएसपी, थाना प्रभारी और एक इंस्पेक्टर को अवमानना का दोषी मानते हुए जारी की है नोटिस, इनके खिलाफ आरोप तय करने पर 9 फरवरी को किया जाएगा विचार.

📌 जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद
जांजगीर-चाम्पा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, विवाद इतना बढ़ा कि, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से किया हमला, इस मारपीट में एक युवक की हुई मौत, इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार.

📌 रायपुर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रायपुर के राखी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला आया सामने, प्रेमी ने रेप के बाद अपनी प्रेमिका को जहर देकर सुला दी मौत की नींद, पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के द्वारा शादी के दबाव से था परेशान, इसलिए उसने जहर देकर कर दी उसकी हत्या, आरोपी राहुल संगोडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है जेल.

📌 वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
दुर्ग पुलिस ने अंतर जिला दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में पाई सफलता, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास साढे 3 लाख रुपए कीमत की 6 बाइक को किया है जब्त।

📌 खेत में जा घुसी अनियंत्रित बाइक, 1 की मौत
गरियाबंद के पांडुका थाना क्षेत्र में कुरूद और पंडरी तराई के बीच बकरम पाठ मंदिर के पास खेत में जा घुसी अनियंत्रित मोटरसाइकिल, इस घटना में मौके पर एक व्यक्ति की हुई मौत, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है इलाज.

📌 2 मंजिला दुकान में जा घुसा रेत से भरा हाइवा
बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन में बीती रात्रि 2 मंजिला दुकान में जा घुसा रेत से भरा हाइवा, हादसा इतना भयानक था कि हाइवा के ऊपर भरभराकर गिर गई दुकान, वहीं मलबा में हाइवा दबने से फंसे ड्राइवर और हेल्पर, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से निकाला बाहर.

📌 प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना
समुद्र से आ रही नमी के कारण मंगलवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की है संभावना, नमी की वजह से राज्य के कई हिस्सों में छाए रहेंगे हल्के बादल, अगले 2 से 3 दिनों तक तापमान में नहीं आएगा अंतर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में फिर होगी बारिश.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है