देश दुनिया

India T20 World Cup 2024 : केएल राहुल का टीम इंड‍िया से पत्ता कटा, शुभमन गिल भी हुए मायूस, रोहित ही करेंगे अगुवाई

India T20 World Cup 2024- टी 20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंड‍िया का ऐलान हुआ, 4 रिजर्व ख‍िलाड़‍ियों को जगह दी गई है. टी 20 वर्ल्ड कप मे केएल राहुल को मौका नहीं मिला. वहीं टी20 इंटरनेशनल में शानदार एवरेज वाले रिंकू सिंह रिजर्व में शामिल हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान रोह‍ित शर्मा को सौंपी गई है, वहीं उनके ड‍िप्टी हार्द‍िक पंड्या हैं. टीम में केएल राहुल को मौका नहीं म‍िला. शुभमन ग‍िल और र‍िंकू सिंह को र‍िजर्व के तौर पर शाम‍िल क‍िया गया है. केएल राहुल के टीम में ना होने की बड़ी वजह संभवत: उनकी आईपीएल में धीमी बल्लेबाजी रही. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सेक्रेटरी जय शाह की अध्यक्षता में टीम का ऐलान मंगलवार को हुआ.

रिंकू सिंह मेन स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए, इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि उनको आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. वहीं, रिंकू को अगर आईपीएल में और मैच मिलते तो वह ज्यादा उभरकर सामने आ पाते.

शुभमन गिल भी आईपीएल 2023 वाला फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए. उनको गुजरात टाइटन्स की कप्तानी सौंपी गई, लेकिन वह इस बार वह पिछली बार की तरह बल्लेबाजी नहीं कर पाए.

एक बात तय है कि भारतीय टीम में आईपीएल का प्रदर्शन की झलक दिखी है, इसको युजवेंद्र चहल की वापसी से समझ सकते हैं. चहल ने आईपीएल में अब तक 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ टीम में क्यों नहीं चुने गए, यह भी सवाल है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 मैचों में 149.49 की स्ट्राइक-रेट से 447 रन बनाए हैं. संभवत: वह ओपनर्स लड़ाई में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा से पिछड़ गए.

ऐसा है वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कॉम्ब‍िनेशन
बल्लेबाज (5): कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी यूनिट के अहम अंग हैं. वहीं शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी चांस मिला है. यशस्वी के रोहित संग ओपनिंग करने की संभावना है, वहीं शिवम दुबे फिनिशर की भूमिका में रहेंगे.

विकेटकीपर (2): विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली है. पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की है. पंत ने कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर फॉर्म में होने के संकेत दिए. विकेट के पीछे भी पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उधर संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है.

ऑलराउंडर्स (3): ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में उप-कप्तानी का भी जिम्मा निभाएंगे. हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.

स्पिनर्स (2 ): विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजों के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है. लेग-स्पिनर चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है और वह आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है, ऐसे में स्लो पिचों पर कुलदीप और चहल का रोल काफी अहम हो सकता है

तेज गेंदबाज (3): फास्ट बॉलिंग यूनिट में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का अहम रोल रहेगा. वहीं मोहम्मद सिराज को भी तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है. सिराज मौजूदा आईपीएल सीजन में महंगे साबित जरूर हुए हैं. मगर इंटरनेशनल लेवल उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है