रायपुर संभाग

बलौदाबाजार ’’मैं नहीं उठूंगा, न्याय होना चाहिए’ ….मैं आपके हिसाब से कार्रवाई नहीं करूंगी : तहसीलदाऱ..देखे VIDEO

गोविंद रात्रे : बलौदाबाजार जिले में ’’मैं नहीं उठूंगा, न्याय होना चाहिए’’ की गुहार लगाते हुए एक युवक तहसीलदार के गाड़ी के सामने लेट गया। इसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला बलौदाबाजार जिले के टुण्ड्रा तहसील के ग्राम हासुवा में अतिक्रमण हटाने को लेकर है। मिली जानकारी के अनुसार, कसडोल ब्लॉक के टुन्ड्रा तहसील के हसुवा गांव में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। यही वजह है कि प्रशासन ने कुछ दिन पहले रेशमलाल, टीकम साहू, राजेश कुमार और श्यामलाल को नोटिस दिया गया था। नोटिस में अतिक्रमण हटाने को लेकर निर्देश दिए गए थे। बताया गया कि नोटिस के बाद भी इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस बीच अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी खुद अपनी टीम के साथ शनिवार को गांव पहुंच गई। इसके बाद टीकम साहू के घर को तोड़ दिया गया। बस इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप
इसके बाद टीकम साहू के बेटे योगेश साहू ने हंगामा कर दिया। बताया ये भी गया है कि टीकम के यहां कार्रवाई करने के बाद तहसीलदार वापस लौट रही थीं। बाकी के घरों को तोड़ा नहीं गया था। ये देखकर योगेश औऱ नाराज हो गया और उसने तहसीलदार से विवाद करना शुरू कर दिया। वो जमीन पर लेट गया और कहने लगा कि ये गलत है। केवल मेरे घर को तोड़ा गया है हमसे भेदभाव किया जा रहा है।

मैं आपके हिसाब से कार्रवाई नहीं करूंगी : तहसीलदार
उधर, पुलिस की टीम भी मौके पर थी। पुलिस ने किसी तरह से तहसीलदार की गाड़ी के सामने से युवक को हटाया। तब जाकर तहसीलदार रवाना हुईं। रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि जिसके खसरे का नोटिस है, वो तोड़ा गया है। देखे VIDEO

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है