बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

नहीं थम रही वंदे भारत पर पत्थरबाजी, समझाने को मोहल्लों में पहुंची RPF टीम

रायपुर: नागपुर-बिलासपुर के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पटरी के किनारे बसी बस्तियों के शरारती तत्व ट्रेन पर पत्थर बरसा कर भाग निकलते हैं। पत्थरबाजी से खिड़कियों के कांच जहां क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, वहीं यात्रियों को चोट भी लग रही है।

पूरी तरह से AC युक्त  वंदे भारत एक्सप्रेस में नागपुर डिवीजन के बाद रायपुर डिवीजन में भी लगातार पत्थर बरसाने की घटना सामने आई है। इस पर सुरक्षा अमला सक्रिय हो गया है। लोगों को समझाने के लिए मोहल्लों में आरपीएफ की टीम पहुंच रही है। रायपुर सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी के नेतृत्व में MRO , CRO समेत RPF की टीम ट्रेनों में पत्थरबाजी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चला रही है।

इसी क्रम में शहर के WRS, संन्यासीपारा, रामनगर और आजाद नगर इलाके में  रेल लाइन के किनारे बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ ही मैदान में खेलने वाले छोटे-बड़े बच्चों को ट्रेनों में पत्थरबाजी नहीं करने की बात समझाई हैं। उन्हें बताया गया कि इससे यात्रियों को चोटें आने का खतरा है। रेल संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर रेलवे एक्ट के तहत कड़ी सजा हो सकती है।

रायपुर : कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ला ने राहुल गांधी को बताया नया महात्मा गांधी

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है