छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

प्रधानमंत्री के दौरे पर दीपक बैज का वार, बोले- पीएम मोदी को मणिपुर की चिंता नहीं है, उन्हें चुनाव की चिंता…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुट गए हैं। वहीं चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रियों का प्रदेश दौरा जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं, लेकिन एक बार फिर पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पहले मणिपुर जाना चाहिए। मणिपुर में केवल 36 सेकंड है, उसमें भी राजनीति कर रहे हैं।

पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, हरियाणा भी जल रहा है, वहां भी जाना चाहिए। छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है, यहां उन्हें सत्ता चाहिए, यहां वोट मांगने आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार है। उन्हें मणिपुर की चिंता नहीं है, उन्हें चुनाव की चिंता है। दीपक बैज ने कहा कि, कर्नाटक में बजरंगबली ने नैय्या पार लगाया है। भाजपा के पास ना बजरंगबली है और ना राम है। उनका एक ही सहारा है, मोदी सहारा है। कर्नाटक और हिमाचल में हमने देख लिया है। बजरंगबली हमारे साथ हैं।

17 अगस्त को रायगढ़ दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी


उल्लेखनीय है कि, PM मोदी के दौरे को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री के रायगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा और चुनाव प्रभारी ओम माथुर और मनसुख मांडविया रायगढ़ रवाना हो गए हैं। वहीं सह प्रभारी नितिन नबीन भी रायगढ़ के लिए रवाना हुए हैं। इनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, विजय शर्मा रायगढ़ दौरे पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल फाइनल करने भाजपा नेता रायगढ़ पहुंचे हुए हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है