छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News – रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष , भूपेश बघेल बोले “हिसाब – किताब बराबर”…बहुतों ने छत्तीसगढ़ी तो किसी किसी ने संस्कृत में ली शपथ

रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे। इस दौरान महंत ने कहा आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था।

डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुन्नुलाल मोहले, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने उनका समर्थन किया। विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इन्होंने छत्तीसगढ़ी में ली शपथ ग्रहण
सीएम विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने भूपेश बघेल, विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू छत्तीसगढ़ी में शपथ ली।

संस्कृत में शपथ ग्रहण
केदार कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, लता उसेंडी, खुशवंत साहेब, कांग्रेस विधायक विद्यावती सिदार संस्कृत में शपथ ली।

रमन सिंह के अनुभव का लाभ मिलेगा – विष्णुदेव साय
विष्णुदेव साय ने कहा कि डॉ. रमन सिंह का गहरा राजनीतिक अनुभव है। अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से विधायक रहे हैं। केंद्र में मंत्री रहे। मुझे भी उनके साथ विधायक और सांसद रहने का मौका मिला है। आज हम सबके लिए गौरव का क्षण है।

हिसाब बराबर हो गया- भूपेश बघेल
डॉ. रमन के विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, आपको सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं। आपके सुदीर्घ राजनीतिक अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा। हंसते हुए उन्होंने आगे कहा कि, अब भूमिकाएं बदल गई हैं….जब रिजल्ट आया तो मैं सोच रहा था कि, मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा… लेकिन आपने मुझे रहने नहीं दिया। अब हम दोनो की भूमिकाएं बदल गई हैं, इसीलिए हिसाब-किताब बराबर हो गया है। अब तक आसंदी में डॉक्टर राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर अग्रवाल और चरणदास महंत ने परम्पराओं का निर्वाह किया है। मैं पूरे परिवार का अभिनंदन और आपकी दीर्घायु की कामना करता हूं।

आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत- चरण दास महंत
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नए विस अध्यक्ष रमन सिंह के लिए कहा- हम सब आपके स्वभाव को जानते हैं। आप एक बेहतर इंसान हैं। छत्तीसगढ़ की आपने 15 साल तक सेवा की है। ये हम सबने देखा है। आपको छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच आपका प्रभाव प्रशंसनीय रहा है, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इन विधायकों ने शपथ ली

रेणुका सिंह सरूता, भरतपुर-सोनहत
श्याम बिहारी जायसवाल, मनेंद्रगढ़
भईया लाल राजवाड़े, बैकुंठपुर
भूलन सिंह मराबी, प्रेमनगर
लक्ष्मी राजवाड़े, भटगांव
शकुन्तला सिंह पोर्ते, प्रतापपुर
राम विचार नेताम, रामानुजगंज
उद्धेश्‍वरी पैकरा, सामरी
प्रबोध मिंज, लुंड्रा
राजेश अग्रवाल, अंबिकापुर
रामकुमार टोप्पो, सीतापुर
रायमुनी भगत, जशपुर
विष्णु देव साय, कुनकुरी
गोमती साय, पत्थलगांव
विद्यावती सिदार, लैलूंगा
ओमप्रकाश चौधरी (ओ.पी. चौधरी), रायगढ़
उत्तरी गनपत जांगडे, सारंगढ़
उमेश पटेल, खरसिया
लालजीत सिंह राठिया, धरमजयगढ़
फूल सिंह राठिया, रामपुर
लखन लाल देवांगन, कोरबा
प्रेमचंद पटेल, कटघोरा
तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, पाली तानाखार
प्रणव कुमार मरपची, मरवाही
अटल श्रीवास्तव, कोटा
अरूण साव, लोरमी
पुन्‍नूलाल मोहले, मुंगेली
धर्मजीत सिंह, तखतपुर
धरम लाल कौशिक, बिल्हा
अमर अग्रवाल, बिलासपुर
सुशांत शुक्लास, बेलतरा
दिलीप लहरिया, मस्तूरी
राघवेन्द्र कुमार सिंह, अकलतरा
ब्यास कश्यप, जांजगीर-चांपा
चरणदास महंत, सक्ती
रामकुमार यादव, चंद्रपुर
बालेश्वर साहू, जैजैपुर
शेषराज हरवंश, पामगढ़
चातुरी नंद, सरायपाली
संपत अग्रवाल, बसना
द्वारिकाधीश यादव, खल्लारी
योगेश्वर राजू सिन्हा, महासमुंद
कविता प्राण लहरे, बिलाईगढ़
संदीप साहू, कसडोल
टंक राम वर्मा, बलौदाबाजार
इंद्र साव, भाटापारा
नुज शर्मा, धरसींवा
मोती लाल साहू, रायपुर ग्रामीण
राजेश मूणत, रायपुर पश्चिम
पुरन्दर मिश्रा, रायपुर उत्तर
बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर नगर
खुशवंत साहेब, आरंग
इंद्र कुमार साहू, अभनपुर
रोहित साहू, राजिम
जनक ध्रुव, बिंद्रानवागढ़
अंबिका मरकाम, सिहावा
अजय चन्द्राकर, कुरूद
ओंकार साहू, धमतरी
संगीता सिन्हा, संजारी बालोद
अनिला भेंडिया, डौंडीलोहारा
कुंवरसिंह निषाद, गुंडरदेही
भूपेश बघेल, पाटन
ललित चन्द्राकर, दुर्ग ग्रामीण
गजेन्द्र यादव, दुर्ग शहर
देवेन्द्र यादव, भिलाई नगर
रिकेश सेन, वैशाली नगर
डोमनलाल कोर्सवाड़ा, अहिवारा
ईश्वर साहू, साजा
दीपेश साहू, बेमेतरा
दयाल दास बघेल, नवागढ़
भावना बोहरा, पंडरिया
विजय शर्मा, कवर्धा
यशोदा निलाम्बर वर्मा, खैरागढ़
हर्षिता स्वामी बघेल, डोंगरगढ़
रमन सिंह, राजनांदगांव
दलेश्‍वर साहू, डोंगरगांव
भोला राम साहू, खुज्जी
इन्द्रशाह मंडावी, मोहला मानपुर
विक्रम उसेण्डी, अंतागढ़
सावित्री मनोज मण्डावी, भानुप्रतापपुर
आशाराम नेताम, कांकेर
नीलकंठ टेकाम, केशकाल
लता उसेंडी, कोंडागांव
केदार कश्यप, नारायणपुर
बघेल लखेश्वर, बस्तर
किरण देव, जगदलपुर
विनायक गोयल, चित्रकोट
चैतराम अटामी, दंतेवाड़ा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
कवासी लखमा, कोंटा


20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन, राज्यपाल अपना अभिभाषण देने वाले हैं, जबकि अन्य सरकारी कामकाज भी निपटाए जाएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और अन्य सरकारी कामकाज पर चर्चा होगी। अधिकारियों के मुताबिक विष्णुदेव साय सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट ला सकती है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है