News Bulletinछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

रतनपुर : एकजुटता का संदेश के साथ मनाया गया हिन्दू नववर्ष, रंग बिरंगी जीवंत झांकियों का अद्भुत नजारा

बिलासपुर – धर्म नगरी रतनपुर में भी हिंदू नव वर्ष की जबरदस्त धूम देखने को मिली जिसमें पूरा नगर भगवामय हो गया था और चारों तरफ उत्साह का वातावरण निर्मित था, इस दौरान हिंदू नव वर्ष आयोजन समिति के द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो तुलजा भवानी मन्दिर करैहापारा से शुरू होकर पूरा नगर भ्रमण किया, जिसमें जय श्री राम के जयकारों के साथ हिंदू एकता से संबंधित नारे लगाए जा रहे थे, और युवा वर्ग डी जे की धुनों पर थिरकते हुए नववर्ष का जश्न मना रहे थे। इस अद्भुत नजारे में सारा नगर इकट्ठा होकर हजारों की तादात में एकजुटता का संदेश दे रहे थे

इस शोभायात्रा में भगवान श्री राम की जीवंत झांकी निकाली गई थी, साथ ही राम भक्त हनुमान जी का विशाल रूप देखते ही बन रहा था,इसके अलावा पुष्पक विमान व बनारस से पहुंचे हुए शिव अघोरी टीम की मनमोहक प्रस्तुति ने सब के मन को मोह लिया।इस दौरान इस शोभायात्रा का जगह जगह फूलों की वर्षा के साथ स्वागत व आरती उतारी गई। इस शोभायात्रा के साथ शानदार आतिशबाजी भी की गई जिससे ऐसा जान पड़ रहा था मानो हजारो रंगबिरंगी तारे आसमान पर निकल आये हो।इस तरह नगर भ्रमण के पश्चात अंत में यह शोभायात्रा गज किला के पास पहुंचा जहाँ मंगल आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है