बिलासपुर संभाग

रतनपुर पुलिस और एसीसीयू ने 2 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। ब्राउन शुगर के 2 आरोपी गिरफ्तार

सूर्यप्रकाश सूर्यकांत । बिलासपुर जिले में लंबे समय से अवैध नशे की सामग्री सौदागर बेच रहे हैं। पुलिस छोटे नशे के सौदागरों पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़े सौदागर को नहीं पकड़ पा रही है। बड़े सौदागर छोटे सौदागरों को मोहरा बनाकर उनके नशे की सामग्री की बिक्री करवा रहे हैं। पुलिस इसने सिंडीकेट को पकड़ने में हमेशा की तरह नाकाम रहती है। हालांकि खाना पूर्ति की कार्रवाई करते हुए रतनपुर पुलिस और एसीसीयू ने जॉइंट ऑपरेशन चलते हुए 2 ब्राऊन शुगर के आरोपी मोहम्मद जावेद और प्रेम नारायण उर्फ सन्नी चौधरी अम्बिकापुर के रास्ते ब्राउन शुगर ला रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। उनके पास से 25 ग्राम ब्राउन सुगर कीमत 1 लाख 25 समेत एक मोबाइल, सूटकेस को जब्त किया है। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बरामद ब्राउन शुगर

🆅🅸🅳🅴🅾 रायपुर : विधानसभा म डीएमएफ फंड के राशि के बंदरबाँट के गूंजिस मामला

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है