छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

देसहा गड़रिया पाल समाज का वृक्षारोपण कार्यक्रम : सामाजिक भवन परिसर में रोपे पौधे, सुरक्षा व देखरेख का संकल्प भी लिए

केशव पाल @ रायपुर | छत्तीसगढ़ देसहा गड़रिया पाल समाज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत रायपुर के रायपुरा महादेवघाट स्थित पाल सामाजिक भवन परिसर में वृहद संख्या में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने पौधों की सुरक्षा और देखरेख के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव व रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने समाज के लोगों के साथ पौध रोपण किए। उल्लेखनीय है कि, देसहा गड़रिया पाल समाज द्वारा विभिन्न गतिविधियां समाज हित में की जाती रही है। जिससे अन्य समाज को भी प्रेरणा मिले। इसी तारतम्य में समाज ने सामाजिक भवन परिसर में सघन वृक्षारोपण का निर्णय लिया था। जिसके तहत परिसर में बड़ी संख्या में पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने पौधरोपण करते हुए उनकी देखभाल और सुरक्षा के लिए सामूहिक रूप से संकल्प भी लिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि, देसहा गड़रिया पाल समाज ने वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कर एक मिशाल पेश किया है। इससे मैं खुद भी प्रभावित हुआ हूँ। यहां से प्रेरणा लेकर अब आगे अपने विधानसभा स्तर पर भी सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करूंगा। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों से अपील भी किए।

इस अवसर पर केन्द्रीय पदाधिकारियों में अध्यक्ष यशंवत राव पाल, उपाध्यक्ष डां. दानीराम पाल, साहिल पाल, कोषाध्यक्ष हेमंत पाल, उपकोषाध्यक्ष मिलन पाल, सहसचिव तेजराम पाल, महामंत्री शंकर लाल पाल, लालाराम पाल, अमरसिंग पाल, रामाधीन पाल, प्रभुराम पाल, पूर्णेन्द्र पाल, ललित पाल, कुंजबिहारी पाल, अरविंद पाल, चंद्रकांत पाल, माखन पाल, युवा प्रकोष्ठ से रेमन पाल, दिनेश पाल, देवेन्द्र पाल, बलदेव पाल, राजेश पाल, देवी पाल, जितेंद्र पाल, महिला प्रकोष्ठ से शांति पाल, मनटोरा पाल, रूपा पाल, भारती पाल, कुमारी पाल, गीता पाल, अनुसुइया पाल, सीता पाल, योगेश्वरी पाल, लता पाल सहित सभी पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी, पार प्रमुख व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है