छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

गौठान के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने कमाए 6.64 लाख रुपये

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन कि अति महत्वपूर्ण, महत्वकांक्षी एवं फ्लेगशिप योजना का आरम्भ 20 जुलाई 2020 को हरेली त्यौहार के दिन ग्राम पंचायत सिलफिली में हुआ। गौठान जिसका कुल रकबा 12.50 एकड़ है। जिसके 7 एकड़ में चारागाह एवं बाड़ी का कुल रकबा लगभग 5 एकड़ है। जिसमें वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं केचुआ उत्पादन का कार्य किया जाने लगा।

उक्त कार्याे में ग्राम के ही महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का बड़ी भागीदारी रही एवं उनके अथक परिश्रम के फलस्वरूप आज योजना प्रारंभ होने के तीन साल पश्चात् समूह की महिलाओं के आमदनी में आमूलचूल परिवर्तन आया है, जो उनके आत्मविश्वाश एवं उनके कठिन मेहनत में साफ साफ नजर आता है। योजना में सहभागी सभी महिलाओं का आर्थिक स्थिति योजना प्रारंभ से पहले उतनी अच्छी नहीं थी, परन्तु आज सभी महिलाएं आर्थिक रूप से अपने आप को सक्षम साबित करने एवं समाज में अपना अलग नाम बनाने में कामयाब हुए है। यह सब शासन के महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना से संभव हुआ है।

एक नजर महिलाओ समूह के आज तक के अर्जित आमदनी का पर माँ दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह सिलफिली की 10 महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट 747.49 क्विंटल उत्पादन किया गया है। जिसमें से 732.49 क्विंटल विक्रय उपरांत राशि रूपये 2.26 लाख शुद्ध लाभ के रूप में महिला समूह को प्राप्त हुआ है। मशरूम उत्पादन से 16 हजार एवं केंचुआ उत्पादन से 14 हजार लाभ हुआ है। इस प्रकार समहू का कुल आय 2.56 लाख रहा है एवं वर्तमान में इनका उत्पादन सतत जारी है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है